भिण्ड, 17 मार्च। इस बार होलिका दहन पर असमंजस की स्थिति रही। कई स्थानों पर भद्रा पुच्छकाल में गुरुवार की रात रात 9.03 से रात 10.13 के मध्य होलिका दहन किया गया, तो कहीं भद्राकाल के समाप्त होने के उपरांत रात 1.23 बजे के बाद किया गया।
होलिका दहन के दिन यानी कि गुरुवार 17 मार्च को फागुनी पूर्णिमा पर भद्राकाल का साया रहने के कारण होलिका दहन पिछले वर्ष की तरह गौधूलि बेला में नहीं हो पाया। 18 तारीख शुक्रवार को उदयकालीन तिथि फागुन पूर्णिमा ही रहेगी। इसी दिन रंग-गुलाल की होली खेली जाएगी।
ज्योतिषियों के अनुसार इस बार होलिका दहन के लिए भद्राकाल के दौरान सिर्फ एक घंटा 10 मिनट का समय मिलना बताया गया। उनके अनुसार गुरुवार दोपहर 1.23 बजे से रात 1.18 बजे तक भद्रा का प्रभाव होने के कारण होलिका दहन उचित नहीं माने जाने की बात भी कही गई। साथ ही यह भी कहा गया कि इसी बीच भद्रा का पुच्छकाल रात 9.03 से रात 10.13 तक रहा, इस दरम्यान भद्रा पुच्छकाल में होलिका दहन को शुभ माना जा सकता है क्योंकि पुच्छकाल में भद्रा का प्रभाव कम हो जाता है। ज्योतिषियों ने होलिका दहन का सर्वाधिक शुभ मुहूर्त भद्राकाल के समाप्त होने के बाद रात 1.23 बजे से बताया।
आज उड़ेगा गुलाल, चेहरे होंगे लाल
आज शुक्रवार को धुलण्डी के दिन जमकर गुलाल उड़ाया जाएगा। लोग एक-दूसरे पर गुलाल उड़ाएंगे और चेहरों को लाल-पीला करके गले मिलेंगे। धुलण्डी के दिन बाजार की दुकानें बंद ही रहती हैं, इसलिए लोगों ने एक दिन पहले ही गुलाल, रंग, पिचकारियों की व्यवस्था कर ली।
हिन्दू उत्सव समिति का होली मिलन आज
हिन्दू उत्सव समिति भिण्ड द्वारा 18 मार्च को सुबह आठ बजे बद्रीप्रसाद की बगिया हाउसिंग कॉलोनी भिण्ड होली मिलन एवं चल समारोह का विराट आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए रामशरन पुरोहित ने बताया कि सामाजिक समरसता एवं सद्भावना का लोक उत्सव फागुनी बयार और प्रकृति के नवल सृजन की अदभुत छटा के साथ असीम ऊर्जा और माधुर्य के रूप में हृदय पटल पर दस्तक दे रहा है। रंगोत्सव पर्व होली सृष्टि के प्रत्येक फलक को प्रेम, सौहार्द और मधुरता से आनंदित कर देने वाले इस रंग उत्सव के अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति भिण्ड द्वारा अपार हर्ष के साथ होली मिलन एवं चल समारोह का विराट आयोजन कर रहा है। समग्र हिन्दू समाज के पारस्परिक विश्वास, सद्भाव और साहचर्य के सुदृढ़ीकरण हेतु आयोजित इस लोक परंपरा पर्व रंगोत्सव में आमजन से शिरकत करने का आह्वान किया है।
दंदरौआ धाम में होली मिलन कल
जिले के दंदरौआ धाम में शनिवार को आम श्रृद्धालुओं की ओर से होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया है। इस अवसर पर धाम के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर रामदास महाराज श्रृद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस मौके पर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के पहुंचने की भी जानकारी मिली है।