रंगों का पर्व होली हर्षोल्लास के साथ मनाएं : कलेक्टर

होली पर्व आयोजन के संबंध में शांति समिति की बैठक संपन्न

भिण्ड, 17 मार्च। होली पर्व आयोजन के संबंध में कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे, सीएएसपी आनंद राय, सीएमएचओ डॉ. अजीत मिश्रा, आरआई श्रीमती रजनी गुर्जर, टीआई देहात रामबाबू यादव, यातायात प्रभारी रणजीत सिंह, सीएमओ नपा सुरेन्द्र शर्मा, समाजसेवी रविन्द्र नरवरिया, रिजवान काजी, डॉ. तरुण शर्मा, काजी इरफान, मायाराम शर्मा, अब्बास अहमद, श्यामसुंदर सिंह यादव, रहीस खान के अलावा समाजसेवी, जनप्रतिनिधिगण, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, अधिकारी, जिला शांति समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने होली पर की जाने वाली प्रशासनिक व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा कर जानकारी देते हुए कहा कि भिण्ड की ऐतिहासिक परम्परा को कायम रखते हुए होली का पर्व उमंग, उत्साह एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी व्यक्ति पर जोर जबरदस्ती रंग न डाले। होलिका दहन में लकड़ी के स्थान पर कण्डों का (उपलो) का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि शांति समिति के सदस्यगणों के माध्यम से लोगों को समझाइश दें कि किसी भी व्यक्ति पर जबरदस्ती रंग न डाले एवं सूखी होली खेले। सड़कों के बीच एवं बिजली के तारों के नीचे होलिका दहन के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जहां-जहां होलिका दहन होगा वहां फायर विग्रेड की व्यवस्था की जाए। बिजली के तारों के नीचे होली नहीं जलें, सीएमओ नपा को अनाउसमेंट कराने के निर्देश दिए। साथ ही पेट्रोलिंग करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार पर जिले की शराब की दुकाने पूर्णत: बंद रहेगी।
कलेक्टर एवं एसपी ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए कि होली खेलने वाले दिन दुल्हेंडी पर अतिरिक्त जल आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करें। एसपी ने कहा कि होली पर्व को देखते हुए जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में फायर बिग्रेड की व्यवस्था कर उनके चालकों को निर्देशित किया जाए कि वह फायर बिग्रेड पर ही उपस्थित रहे और उनके मोबाईल नंबर भी लिए जाए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में आपात सेवायें भी सुचारू रूप से उपलब्ध रहे। किसी भी प्रकार के जुलूस में ऐसे गाने न बचाए जाएं जिससे किसी जाति, धर्म सम्प्रदाय के लोगों को आहात हो। होली पर्व पर पुलिस की गश्त भी जारी रहेंगी। होली के अवसर पर गौरी के किनारे होमगार्ड की टीम को तैनात करने के लिए प्लाटून कमाण्डर को दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति शराब पीकर होली पर वाहन नहीं चलाएं, पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में इन्दिरा गांधी चौराहे से बस स्टेण्ड तक डिवाईडर के किनारे आवारा गाय बैठी रहती है, जिसके कारण दुघर्टना की आशंका को देखते हुए सीएमओ नपा भिण्ड को निर्देशित किया कि गायों को हटाने की व्यवस्था की जाए। अंत में समिति के सदस्यगणों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए। जिस पर अमल करने का आश्वासन दिया।