होली का त्योहार हमें रंगों की तरह आपस में घुलना मिलना सिखाता है : प्रो. अली

हम फाउण्डेशन ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को होली पर दिए उपहार

भिण्ड, 17 मार्च। होली का त्योहार हमें रंगों की तरह आपस में घुलना मिलना सिखाता है, यह त्यौहार मतभेद मिटाकर आपस में एकजुट होकर रहने की सीख देता है। यह बात हम फाउण्डेशन विवेकानंद शाखा एवं भिण्ड सिटी शाखा द्वारा आयोजित होलिका दहन के अवसर पर नवीन कृषि उपज मण्डी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रो. इकबाल अली ने कही। इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव प्रो. रामानंद शर्मा, शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी, जिला अध्यक्ष शैलेश सक्सेना, उपाध्यक्ष अरविंद पावक, विवेकानंद शाखा अध्यक्ष विपुल सेठ, सचिव योगेश शर्मा, कोषाध्यक्ष नोसीन हुसैन, विकास कुशवाह, अरुण अग्रवाल, अजय जैन, गौरव अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रो. रामानंद शर्मा ने बताया कि होली की सबसे बड़ी विशेषता है कि इस को मनाते हुए हम समाज में मानवीय गुणों को स्थापित करके लोगों में प्रेम एकता एवं सद्भावना को बढ़ाते हैं। शाखा संरक्षक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि होली का त्यौहार शांति व सद्भावना का संदेश देता है, उन्होंने कहा कि यह त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है, होलिका अहंकार के प्रति के रूप में जलाई जाती है। इसी क्रम में शैलेश सक्सेना एवं विपुल सेठ ने कहा कि रिश्तों में खटास और भेदभाव को भुलाने का कोई पर्व है तो होली है। गले मिलकर ऊंच-नीच का भेदभाव खत्म हो जाता है, जिस तरह प्रेम रिश्तो को तोडऩे का बहाना है तो होली प्रेम को बांट लेने का पर्व है। कार्यक्रम के अंत में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को होली खेलने के लिए पिचकारिया, रंग, अबीर गुलाल तथा मिठाइयां दी गईं, जिसको देखकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान नजर आई।