स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी का अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री ने गोहद में किया निरीक्षण

भिण्ड, 12 मार्च। स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की निकाय की तैयारी के लिए मप्र शासन द्वारा नियुक्ति नोडल अधिकारी अधीक्षण यंत्री बीके करैया एवं कार्यपालन यंत्री सतेन्द्र सिंह यादव ने शनिवार को गोहद नगर पालिका के नगरीय क्षेत्रों का निरीक्षण किया। जिसमें कुछ स्थान पर निकाय की तैयारियां बेहतर मिलीं। तो वहीं कुछ स्थानों नाले-नालियां चौक एवं नालों में कचरा मिला। वहीं डिवाइडर के बगल से एकत्रित धूल एवं मिट्टी को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए।
अधीक्षण यंत्री बीके करैया ने मिली कमियों को दूर करने के लिए सीएमओ सतीश कुमार दुबे को कचरा तत्काल हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के समय स्वच्छता नोडल अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय, उपयंत्री आकाश त्यागी, एमआईएस एक्सपर्ट आशीष शर्मा, अमन श्रीवास्तव, हरिकेश राठौर, गिर्राज गुप्ता एवं अन्य नगर पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।