यातायात जागरूकता वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झण्डी

वाहन सड़क हादसों के प्रति करेगा जागरुक, लोगों को बताए जाएंगे यातायात के नियम

भिण्ड, 12 मार्च। यातायात जागरुकता वाहन को पुलिस कप्तान शैलेन्द्र सिंह चौहान ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन शहर के साथ-साथ पूरे जिले में जहां सबसे अधिक सड़क हादसे हो रहे हैं उनमें पहले घूमेगा और लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया जाएगा।
एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने ट्रैफिक थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार की मौजूदगी में यातायात जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया और कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में जानमाल की हानि को देखते हुए हमें इस विषय पर गंभीर होना होगा। हमें सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने, दोपहिया वाहन चलाते समय तीन सबारी न बैठाने, बिना नंबर प्लेट लगे वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवरस्पीड से न चलाने के साथ-साथ अपने परिवार वालों रिश्तेदारों और आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट व सीट बेल्ट के प्रयोग के लिए प्रेरित करना होगा। हरी झण्डी दिखाते समय यातायात थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार के साथ सूबेदार नीरज शर्मा, प्रेमसिंह, मोहित, फिरोज आजाद प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है

ट्रैफिक थाना प्रभारी रणजीत सिंह सिकरवार ने कहा कि यातायात नियमों का पालन कर सडक़ दुर्घटनाओं में काफी कमी लाई जा सकती है, इससे असमय होने वाली मौतों व दुर्घटनाओं से भी बचा जा सकता है तथा पूर्व वर्ष 2021 में कुल सड़क दुर्घटनाएं पूरे जिले में 644 हुई, जिसमें 676 व्यक्ति घायल हो गए व 208 लोग काल कलवित हो गए, यातायात नियमों का सही से पालन किया जाये तो सड़क हादसों में बहुत कमी लाई जा सकती है।