भिण्ड, 12 मार्च। भारत सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना वन नेशन वन राशन कार्ड के संबंध में जागरुकता अभियान चलाए जाने हेतु कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस द्वारा खाद्य विभाग व श्रम विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशों के पालन में जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी अवधेश पाण्डेय के मार्गदर्शन में शनिवार को राधा ईंट, मंगल ईंट, साईं ईंट उद्योग पुर में खाद्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ जैन एवं श्रम विभाग के श्रम निरीक्षक मनीष झा द्वारा जागरुकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें खाद्य विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट मैनेजर सौरभ जैन ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के संबंध में श्रमिकों को जागरुक किया एवं उक्त योजना की जानकारी जैसे पोर्टेबिलिटी, पीएमजीकेएवाय योजना, इकेवाईसी, शिकायत क्र.14445, तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत पात्र होने पर किसी भी राज्य में खाद्यान्न प्राप्त करने के संबध में बताया गया।