विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 15 को

भिण्ड, 10 मार्च। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस से प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन 15 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा। जिसमें उपभोक्ताओं को जागरुक करने संबंधी प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम रहेंगे। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यक्रम में समय से पूर्व उपस्थित होकर बेनर, पोस्टर, पेम्पलेट आदि कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए।

जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की बैठक 16 को

भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की प्रशासकीय समिति की बैठक 16 मार्च को दोपहर 2.30 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने बताया कि बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, विद्युत विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, शिक्षा विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय प्रधान की अनुमति से किए जाएंगे। बैठक में समिति सदस्य एवं बैठक से संबंधित अधिकारीगण निर्धारित समय पर कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार मास्क आदि का प्रयोग करते हुए उपस्थित होने के लिए कहा गया है।