मेहगांव में चंद्र प्रभू भगवान का लाडू महोत्सव मनाया

भिण्ड, 09 मार्च। श्रीश्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मन्दिर गोरमी रोड मेहगांव में श्री 1008 चंदप्रभु भगवान का निर्माण लाडू महोत्सव मनाया गया। जिसमे मुख्य रूप से विधानाचार्य बाल ब्रह्मचारिणी गीता दीदी भिण्ड, इंद्रसेन जैन, सुभाष जैन, सोमेश जैन ग्वालियर, राजकुमार जैन, डॉ. महेन्द्र जैन (वैधजी), मनोज जैन, भिण्ड, कमल जैन, जयकुमार जैन (टिल्लू), सुखानंद जैन, सुनील जैन, सचिन जैन, अंकित जैन, विकाश, सुमित, नितिन, मयंक, ऋषभ, नमन, आकाश, आर्यन जैन मौजूद रहे।