अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जनपद लहार में कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड, 08 मार्च। मप्र डे राज्य आजीविका मिशन लहार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद पंचायत लहार में गठित स्वयं सहायता समूहों की 150 महिलाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम में महिलाओं ने अपने-अपने अपने जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम लहार विवेक केवी थे। साथ ही मप्र ग्रामीण बैंक शाखा लहार द्वारा आयोजित क्रेडिट लिंकेज कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक माहौर द्वारा पांच स्वसहायता समूहों को 30 लाख की स्वीकृत राशि का चैक एसडीएम विवेक केवी द्वारा हितग्राहियों को प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मप्र डे राज्य आजीविका मिशन लहार की ओर से विकास खण्ड प्रबंधक मनोज शिवहरे, मनोज सकवार, जाग्रति डीएलएफ अध्यक्ष श्रीमती रचना दिवाकर, कोषाध्यक्ष श्रीमती अरुणा दोहरे, बैंक सखी आकांक्षा राजावत, रीता कुशवाह एवं लहार ब्लॉक के विभिन्न समूहों की महिलाएं उपस्थित रहीं।