महिला दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर आयोजित

भिण्ड, 08 मार्च। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड अक्षय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भिण्ड सुनील दण्डौतिया के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम अकोड़ा में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड देवेश शर्मा ने उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के अधिकारों एवं महिलाओं से संबधित कानूनों के बारे में अवगत कराने के साथ ही नि:शुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत एवं मध्यस्थता के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को 12 मार्च को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में भी जानकारी दी गई।

जागरूकता शिविर आयोजित

भिण्ड। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिण्ड में एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में लगभग 35 युवा प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। शिविर में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, भिण्ड के सहायक प्रबंधक आरसीएस राजपूत एवं अनिल श्रीवास्तव तथा नवीन तोमर द्वारा उद्योग विभाग की भूमिका, स्वरोजगार कैसे अपनाएं, बैंकों से ऋण कैसे प्राप्त करें आदि विषयों सहित विभाग द्वारा संचालित स्वरोजगार मूलक योजनाएं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई।