जो है हकदार उन्हें ही नहीं मिलता सम्मान : धाकड़

समाजसेवी पूनम धाकड़ ने महिला दिवस पर किया महिलाओं का सम्मान

भिण्ड, 08 मार्च। महिला दिवस पर बड़े बड़े बैनर लगाकर व बड़े-बड़े आयोजन कर महिलाओं का सम्मान तो हर कोई करता है। परंतु मप्र की इस बेटी ने कुछ अलग किया उन्होंने सोमवार आठ मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बड़े बड़े कार्यक्रमों में नही बल्कि स्कूल में सफाई कर्मचारी गरीब महिलाओं का सम्मान किया है। दरअसल समाजसेवी पूनम धाकड़ वैसे तो एक गृहणी हैं परंतु वह समाजसेवा में भी काफी रुचि रखती हैं। वैसे तो पूनम धाकड़ मप्र के श्योपुर जिले की विजयपुर तहसील की निवासी हैं और वह अखिल भारतीय किरार क्षत्रीय महासभा श्योपुर की जिलाध्यक्ष भी हैं। साथ में वह राष्ट्रीय नारी सशक्तिकरण संघ मप्र की कोषाध्यक्ष भी हैं।
पूनम ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेरे द्वारा उन महिलाओं को सम्मानित करने का छोटा सा प्रयास है। जिनके महत्व को समाज अक्सर पहचान नहीं पाता है अथवा यह उस सम्मान से वंचित रह जाती हैं, जिसकी वह असल में हकदार हैं। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्राइवेट स्कूलों में महिला सफाई कर्मचारी बहनों को साड़ी व मिठाई देकर सम्मानित किया गया। यहां बताना मुनासिब होगा कि पूनम धाकड़ को भी बीते वर्ष 2021 में मप्र गौरव रत्न सम्मान ग्वालियर से नवाजा जा चुका है। पूनम बताती हैं कि वह महिलाओं के हित व अधिकार दिलाने के लिए सदैव आगे रहेंगी।