ऊमरी एवं नयागांव थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
भिण्ड, 08 मार्च। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत थाना ऊमरी एवं नयागांव पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन देशी पिस्टल मय मैग्जीन, 315 बोर का एक कट्टा व दो राउण्ड के साथ एक आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हांसिल की है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति टेहनगुर रोड पर अवैध हथियार सप्लाई करने की फिराक में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु थाना ऊमरी एवं थाना नयागांव की टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंची, जहां मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति हाथ में नीले रंग का बैग लिए दिखाई दिया, जो पुलिस की गाडिय़ों को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। जिसे दोनों थानों की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया और हाथ में लिए नीले रंग के बैग की तलाशी ली तो बैग में तीन देशी पिस्टल मय मैग्जीन व 315 बोर का एक कट्टा व दो जिंदा राउण्ड मिले। उक्त व्यक्ति से पिस्टल, कट्टा व राउण्ड के संबंध में लाईसेंस चाहा गया तो वह नहीं दे पाया। आरोपी का यह कृत्य आम्र्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से उक्त पिस्टलों, कट्टा व राउण्डों को जब्त कर उसको गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उससे पूछताछ जारी है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी ऊमरी निरीक्षक विनय सिंह तोमर, थाना प्रभारी नयागांव उपनिरीक्षक हरजेन्द्र सिंह चौहान, सउनि विशंभर सिंह, प्रधान आरक्षक गणेशराम, आरक्षक अश्वनी कुमार, संतोष जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।