शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
भिण्ड, 08 मार्च। शहर में चल रही अमृत योजना के तहत सड़क खुदाई में उपयोग की जा रही ड्रिल मशीन को चलाने के लिए ठेकेदार द्वारा लोगों के घरों के बाहर लगे मीटरों से बिजली चोरी की जा रही है। इस संबंध में शहर के एक नागरिक ने कलेक्टर से दो बार शिकायत कर चुका है लेकिन संबंधित के विरुद्ध आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
शहर के शास्त्री नगर ए ब्लॉक निवासी मनोज कुमार सिंह ने कलेक्टर को एक बार फिर रिमाइंडर के रूप में आवेदन दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके घर के बाहर लेग विद्युत मीटर से टाटा कंपनी अमृत के योजना भिण्ड द्वारा रोड खुदाई करने के लिए ड्रिलिंग मशीन मेरे बिना जानकारी के मेरे मीटर से चलाकर तकरीबन 500 यूनिट बिजली का उपयोग किया गया। इस संबंध में 14 फरवरी को कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर लिखित शिकायत दी थी एवं बिजली चोरी की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कलेक्टर के पीए के मोबाइल पर सेंड की गई थी। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर 28 फरवरी को आवक शाखा में रिमाइंडर भी दिया गया लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। तत्पश्चात आठ मार्च को एक बार फिर से शिकायतकर्ता ने जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर कार्रवाई की मांग की है।