भिण्ड, 08 मार्च। न्यायालय प्रांगण मेहगांव में 12 मार्च को सुबह 11 बजे लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मेहगांव नगर परिषद के कर बकायादारों को अधिभार में छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
नगर परिषद मेहगांव मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वसाधारण के हितों को ध्यान में रखते हुए बकायादारों द्वारा जमा की धनराशि के साथ अधिभार नहीं लगेगा, जिससे लोक अदालत मे उपस्थित होकर अधिभार में मिलने बाली छूट का लाभ उठाएं और नगर परिषद की बकाया राशि जमा कराएं।
जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की बैठक 16 को
भिण्ड। जिला पंचायत भिण्ड की प्रशासकीय समिति की बैठक 16 मार्च को दोपहर 2.30 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में आयोजित की जाएगी।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जेके जैन ने बताया कि बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, विद्युत विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा, शिक्षा विभाग की विभागीय गतिविधियों की समीक्षा एवं अन्य विषय प्रधान की अनुमति से किये जाएंगे। बैठक में समिति सदस्य एवं बैठक से संबंधित अधिकारीगण निर्धारित समय पर कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए कोविड-19 की गाईड लाईन अनुसार मास्क आदि का प्रयोग करते हुए उपस्थित हों।