भिण्ड, 05 मार्च। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोहद द्वारा विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर जिला अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के मुख्य आतिथि में डिजिटल सदस्यता अभियान को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डिजिटल सदस्य किस तरीके से बनाया जाए, उसके महत्व तथा उससे जुड़ी तमाम जानकारियां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ साझा कीं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस गोहद अध्यक्ष अशीष गुर्जर, कैलाश गुर्जर, बंटी गुर्जर, हसीन भारैया, रामजी गुर्जर, राजेन्द्र परिहार, भारत सिंह गुर्जर, संतोष श्रीवास, कैलाश गुर्जर, ओमी माहौर, रमजानी खान, बॉबी जर्मन, बालकिशन माहौर, रामजीलाल बघेल, बट्टो मामा, ओमप्रकाश माहौर, बबलू बरैया, छुन्ना भटेले, डॉ. शिवचरण जयंत, विजय निगम, फिरोज शाह उपस्थित थे।