भिण्ड, 05 मार्च। शासकीय महाविद्यालय मेहगांव की राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से यूनिसेफ के सहयोग से ‘बाल अपराध एवं बाल सुरक्षा’ विषय पर गोद ग्राम कन्हारी में प्राचार्य आर के डबरिया के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी गिरिजा नरवरिया एवं समस्त स्टाफ के सहयोग से स्वयं सेविकाओं द्वारा ‘बाल अपराध एवं बाल संरक्षण’ के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में नारों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में महिला एवं पुरुषों के साथ-साथ ग्रामीण बालक-बालिकाओं को भी बाल अपराध एवं बाल संरक्षण या बाल अधिकारों के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया गया। वर्तमान समय में भारत में बाल अपराध की समस्या गंभीर रूप धारण करती जा रही है। इसलिए इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से समाज को जागरुक किया जा सकता है।