स्वच्छता सर्वेक्षण में मेहनत कर रहे सफाई कर्मचारियों का शोषण बंद कर कलेक्टर रेट से वेतन का भुगतान किया जाए : वाल्मीकि

भिण्ड, 05 मार्च। नगर परिषद फूफ में सफाई कर्मचारियों एवं जलप्रदाय, फायर ब्रिगेड आदि कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएमओ हनुमंत सिंह भदौरिया की अनुपस्थिति में एलडीसी नीरू बघेल को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुड्डू संजय वाल्मीकि ने बताया कि नगर परिषद फूफ में स्वच्छता सर्वेक्षण में दिन-रात मेहनत कर रहे सफाई कर्मचारियों को 6500 रुपए वेतन का भुगतान किया जा रहा है, जबकि श्रम विभाग मप्र शासन एवं कार्यालय कलेक्टर भिण्ड द्वारा जारी न्यूनतम मजदूरी दर 8800 रुपए है। इस संबंध में समस्याओं के निराकरण के लिए यूनियन एवं सफाई कर्मचारियों द्वारा सीएमओ एवं अन्य अधिकारियों को ज्ञापन के माध्यम से पूर्व में अवगत कराया गया। लेकिन निकाय प्रशासन फूफ के अधिकारियों की लापरवाही के कारण आज तक सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण नहीं हो पाया, जिससे सफाई कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। और जब सफाई कर्मचारी वेतन बढ़ाने की मांग करते हैं तो उनको परेशान कर कार्य से हटाने की धमकी दी जाती है । राष्ट्रीय अध्यक्ष वाल्मीकि कहा कि शासन प्रशासन की ढील के कारण फूफ के साथ संपूर्ण मप्र में सफाई कर्मचारीयों की स्थिति दयनीय है, अगर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का सात दिवस में निराकरण नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों से शिकायत कर वैधानिक कार्रवाई की मांग कर आंदोलन किया जाएगा।