मेले को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूर्ण
भिण्ड, 28 फरवरी। बाबा साहब अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम मेहगांव में में बने शिव मन्दिर पर महाशिवरात्रि पर लगने वाले प्रसिद्ध विराट मेले की तैयारियां एसडीएम बरुण अवस्थी के नेतृत्व में प्रशासन द्वारा पूर्ण कर ली गई हैं। जहां मंगलवा करे महाशिवरात्रि के मौके पर कांवडि़ए अपनी-अपनी कांवड़ें भागवान शिव को अर्पित करेंगे। इस विराट महाशिवरात्रि मेला का आयोजन विगत पांच दशकों से किया जा रहा है। एसडीएम बरुण अवस्थी ने महाशिवरात्रि मेले में व्यवस्थाओं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
जानकारी के अनुसार बाबा साहब अम्बेडकर अध्यात्म आश्रम मेहगांव में बने शिव मन्दिर पर लगने वाले मेले में आस-पास के जिलों सहित अन्य प्रातों से भी भोलेनाथ के विग्रह पर गंगाजल से अभिषेक हेतु मां गंगा जी का जल कांवड (कांवर) लेकर पदयात्रा करते हुए महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भोलेनाथ जी का विधिविधान मंत्रोच्चार के साथ परिवार सहित अभिषेक करते हैं। नगर में मेले का आयोजन महाशिवरात्रि के एक दिन पूर्व से शुरु होकर दूसरे दिन तक चलता है, जिसमें लाखों की संख्या में भक्तगण आते हैं और मेला बमबम भोला के जयकारों से आसमान गुजांयमान हो जाता है। मेले को सुव्यवस्थित संपन्न कराने प्रशासन की अहम भूमिका रहती है।