परमार्थ महिला सत्संग मण्डल की बहनों ने किया नृत्य
भिण्ड, 28 फरवरी। राष्ट्रीय संत पं. कमल किशोर नागर द्वारा प्रेरित परमार्थ महिला सत्संग मण्डल के 21वें वार्षिकोत्सव श्रीमद् भागवत यज्ञ समारोह के छटवे दिन सोमवार को कथा व्यास पं. राधेश्याम शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह समारोह के बड़े सुन्दर प्रसंग का वर्णन किया।

भगवान श्रीकृष्ण के विवाह के अवसर पर परमार्थ महिला सत्संग मण्डल की संयोजिका समाजसेवी महिमा चौहान ने कहा कि हम सांसारिक मनुष्यों की शादी में जाते हैं और नाचते गाते हैं। लेकिन आज भगवान श्रीकृष्ण की शादी में हम सब उपस्थित हुए, ये हमारा बहुत बड़ा सौभाग्य है, तो आज सभी भक्तजन उत्साह के साथ नृत्य करें। कहते हैं कि जो भक्त भगवान की शादी में श्रीकृष्ण के दरवार में नृत्य करते हैं उन्हें सांसारिक कामों में नाचने कि जरूरत नहीं होती। इस अवसर पर सभी बहनों ने उत्साहित होकर भगवान श्रीकृष्ण और रुक्मिणी के विवाह में उत्साहित होकर विवाह गीत गाते हुए नृत्य भी किया।