सड़क निर्माण को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भिण्ड, 28 फरवरी। लहार में राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.552 जो महाराणा प्रताप चौराहे से श्यामपुरा ग्राम से निकल रहा है, जिसके निर्माण में दक्षिण दिशा की तरफ सौ फीट जगह बेतरतीबी ढंग से लिए जाने के संबंध में ग्रामीणों ने संजीव नायक एडवोकेट के नेतृत्व में भिण्ड कलेक्ट्रेट में ज्ञापन पत्र कलेक्टर को सौंपा।

कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन करते ग्रामीणजन

ज्ञापन देने वालों राजूसिंह, गौतम दोहरे, रामनारायण, वीरसिंह, सत्य नारायण, प्रेमसिंह, शिवराम, बलवीर, मेहरवान सिंह, बिठोले, रामसहाय, जगदीश, रामजीलाल, मुलु, कमल सिंह, हरनारायण, रामस्वरूप, रामलखन, नरेन्द्र, प्रमोद, संजीव शर्मा, ममता, मुन्नीदेवी, फूलनदेवी, उत्तम, देवेन्द्र कुशवाह, रामलखन, ईश्वर, कली, पन्नालाल, अशोक शिवहरे, शीतला शिवहरे, भगवती, फिरंगी सिंह, वीपी सिंह, रविशंकर, गोविन्द, रघुवर, दीनानाथ, मनोज, राधेश्याम, अजय सिंह, सूरजा देवी, रामनरेश, रामकिशोर, रामशरण, ब्रजेश वर्मा, राजेश रजक, अजय, गणपत, शिवनारायण, कल्याण, बंटी, टिल्लूराम, रामसिंह, रामदास, गुपाल, करन सिंह, फुसु कुशवाह, रामजीलाल, लोकसिंह, सरनाम सिंह, लज्जाराम, पूरन, बासुदेव, अर्जुन सिंह, जगन्नाथ, संतराम, गुरुदयाल, प्रमोद कुमार, रमेश बुधोलिया, सुरेश, रवि, चरण सिंह, धर्मेन्द्र, अनीता, मुन्नालाल, अनिल कुशवाह सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।