मछण्ड से पचोखरा-गांध सड़क निर्माण पूर्ण होने से पहले ही उखडऩे लगी सड़क

बदहाल रोड से आमजन हैरान, कब होगा समाधान?

भिण्ड, 28 फरवरी। मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा करोड़ों रुपए की लागत से सड़ का निर्माण तोमर कंस्ट्रक्शन कंपनी इटावा द्वारा कराया जा रहा है। जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर मछण्ड मार्ग से लेकर पचोखरा-गांध तक लगभग छह किमी सड़क का निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। जिसके फल स्वरूप मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो चुके हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसके बावजूद भी गड्ढों में तब्दील हुए मार्ग की मप्र ग्रामीण सड़क योजना के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे हैं। रोड पर जगह-जगह गड्ढे होने से वाहनों का भी बहुत नुकसान हो रहा है और जगह-जगह ग्रामीणों के आते-जाते समय वाहन फं स जाते हैं।


दरअसल इस सड़क का काम कंपनी द्वारा महज चार माह में खानापूर्ति करके पूर्ण कर दिया गया है, जिसमें विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कंपनी द्वारा सड़क का घटिया निर्माण कराया गया है तथा सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया गया है। जिसके परिणाम स्वरूप सड़क निर्माण के 15 दिन के अंदर ही सड़क जगह-जगह से उखडऩे लगी है, इस सड़क के निर्माण का उद्देश्य गांवों के ग्रामीणों का आने-जाने के सुगम रास्ते की मंशा से सरकार ने इस रोड का निर्माण कराया था, परंतु कंपनी द्वारा शासन के साथ-साथ आम जनता की आशा को भी निराशा में बदल दिया है, अगर इसकी जांच कराई जाए तो सरकार के साथ कंपनी द्वारा किया गया लाखों रुपए का घोटाला सामने आ जाएगा। हाल ही में कंपनी के ठेकेदार के डंपर पलटने से पुलिया भी क्षतिग्रस्त हो गई है एवं पुलिया पर आज दिनांक तक न कोई गार्ड स्टोन है और न ही कोई संकेत बोर्ड लगा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

इनका कहना है-

सड़क जब से बनी है, तब से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क विभाग का कोई भी अधिकारी निरीक्षण करने नहीं आया और मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, जिससे हम ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।
प्रहलाद सिंह राजावत, निवासी ग्राम पचोखरा
अभी दो महीने पहले ही रोड बनी थी, लेकिन आज टूट-फूट गई पर जब ग्रामीणों ने विरोध किया था तो ठेकेदार द्वारा पुन: लीपापोती कर दी गई, लेकिन उसके बावजूद भी गड्ढे जस के तस हैं, जिससे आए दिन हादसे होते रहते हैं और ग्रामवासी परेशानी से जूझ रहे हैं।
अरविंद सिंह राजावत, निवासी ग्राम पचोखरा