भिण्ड, 24 जनवरी। वर्ष 2020-21 (एक अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक) नेहरू युवा केन्द्र भिण्ड द्वारा एक जिलास्तरीय सर्व श्रेष्ठ युवा मण्डल को 25 हजार रुपए का पुरुस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक है कि युवा मण्डल/ महिला मण्डल सोसाइटी अधिनियम 1860 या 1973 के तहत पंजीकृत हो।
जिला युवा अधिकारी आशुतोष साहू ने बताया कि युवा मण्डल ने वर्ष 2020-21 में ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम, खेलकूद, राष्ट्रीय एकता सामुदायिक संपदा का निर्माण, स्वच्छता कार्यक्रम, सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन हेतु कार्यक्रमों का आयोजन एवं विकासोन्मुखी प्रमाणित कार्य किया गया हो तथा मण्डल का उपयुक्त संविधान व नियमावली हो। वह किसी व्यक्ति या व्यक्तिगत निकाय के लिए न चलाई जा रही हो। मण्डल किसी धर्म लिंग जाति एवं रंग के आधार पर व्यक्ति समूह के विरुद्ध कोई भेदभाव न करती हो तथा युवा मण्डल को गत दो वर्षों से इस प्रकार का पुरुस्कार न मिला हो। उक्त पुरुस्कार हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने वाले युवा मण्डल/ महिला मण्डल चयन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। जिला चयन समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा। निर्धारित पात्रता रखने वाले युवा मण्डल/ महिला मण्डलों अपना आवेदन पत्र नेहरू युवा केन्द्र कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त करके 31 जनवरी तक जमा कर सकते हैं। उपरोक्त पुरुस्कार संगठन मुख्यालय से स्वीकृत टीएसए के माध्यम से युवा मण्डल के सीधे खाते में प्रदाय किया जाएगा।