खनेता में विशाल आध्यात्मिक समारोह 10 फरवरी से

मां कनकेश्वरी देवी के होंगे प्रवचन और होगी रासलीला

भिण्ड, 22 जनवरी। गोहद तहसील के श्री राघुनाथ जी मन्दिर विजयराम धाम खनेता में आगामी 10 फरवरी बुधवार से 16 फरवरी तक विशाल आध्यात्मिक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कथा वाचक श्रीश्री 1008 महाण्डलेश्वर परम पूज्य मां कनकेश्वरी देवी जी अपने मुखार बिंद भक्तिरस की धारा बहाएंगी।
रघुनाथजी मन्दिर के महंत श्रीश्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री रामभूषण दासजी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि अनंत कोटि ब्रह्माण्ड नायक श्री कौशलेन्द्र श्यामसुंदर की अंत:प्रेरणा से नित्य लीलालीन वैष्णव शिरोमणि श्री विजयराम दासजी महाराज की पावन तीर्थवत् भूमि में महाराजी की 24वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मन्दिर श्री रघुनाथ जी ग्राम खनेता जिला भिण्ड द्वारा विशाल सनातन धर्म सम्मेलन का आयोजन 10 फरवरी बुधवार से 16 फरवरी तक किया जा रहा है। जिसमें नौ फरवरी को सुबह 11 बजे गणेश पूजन, रामार्चा एवं रघुनाथजी अभिषेक किया जाएगा। द्वितीय दिवस 18 फरवरी को नवां पारायण रामायण, भागवत मूल पाठ प्रारंभ एवं सतचण्डी महायज्ञ प्रारंभ होगा। जो 16 फरवरी तक अनवरत् चलेगा। इसके साथ ही प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक संत महापुरुषों के प्रवचन होंगे एवं दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक रासलीला का आयोजन किया जाएगा। महंतश्री ने धर्मप्रेमी बंधुओं से आग्रह किया है कि इस आयोजन में पधारकर धर्मलाभ प्राप्त करें।