केशरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ ने महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
भिण्ड, 19 जनवरी। शहर के पेच नंबर एक में बिजली कनेक्शन काटने आए जेई आशुतोष द्वारा महिलाओं से अभद्रता के मामले को लेकर केशरिया हिन्दुस्तान निर्माण संघ के राष्ट्रीय महामंत्री गिर्राज सिंह तोमर एवं भिण्ड जिला युवा अध्यक्ष सोहन तिवारी के नेतृत्व में बुधवार को बिजली कंपनी के महा प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में कहा गया है कि पेच नंबर एक के पीछे रहने वाले लोगों को कोरोना काल के वापस दिए गए बिल जमा न होने को लेकर बिना नोटिस दिए बिजली कंपनी के जेई आशुतोष द्वारा 17 जनवरी को शाम करीब चार बजे उपभोक्ता जेपी तिवारी, मनोज चौहान, रमेश प्रजापति, रतनलाल गुप्ता, मुकेश जैन के अलावा बिल जमा हो चुके उपभोक्ताओं के भी कनेक्शन कटवा दिए गए, जबकि बिल जमा होने की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। कुछ महिलाओं द्वारा इस बात का विरोध किया गया तो जेई आशुतोष ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अभद्रता की। ज्ञापन में जेई से माफी मांगने एवं महा प्रबंधक से उनके विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संघ के युवा शहर अध्यक्ष राहुल मिश्रा, प्रतीक चौहान, सुधा प्रजापति, सुशीला प्रजापति, दीपांश जैन, किशन तिवारी, दीपक शिवहरे, मोनू जैन, जॉली भदौरिया, हरीश शर्मा आदि शामिल थे।