स्वाधीनता का अमृत महोत्सव में 23 को बड़ी संख्या में सरस्वती परिवार की होगी सहभागिता : रेखा भदौरिया

आभासी (ऑनलाइन) प्रधानाचार्य बैठक आयोजित

भिण्ड, 19 जनवरी। विद्या भारती जिला भिण्ड मध्य भारत प्रांत द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक को संबोधित करते हुए प्रांतीय सह सचिव श्रीमती रेखा भदौरिया दीदी ने कहा कि 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर आयोजित प्रांत स्तरीय स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मध्य भारत प्रांत के सभी (नगरीय, ग्रामीण, जनजातीय एवं सरस्वती संस्कार केन्द्र) सरस्वती शिशु मन्दिर विद्यालयों में सुबह 10 से 11 बजे तक एक साथ विविध आयोजनों के बाद वंदेमातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। साथ ही पांच लाख से अधिक लोगों को केन्द्रीय अधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।


बैठक को संबोधित करते हुए विभाग प्रमुख रघुराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 के दौरान शासन के दिशा निर्देशों का पालन करने हुए मोहल्ला घर-घर ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को चलाएं। विद्यारंभ संस्कार, विशेष जांच परीक्षा का आयोजन अधिकतम उपस्थित के साथ करना है। जिला प्रमुख राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हमें तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, एवं ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था पर जोर देना होगा। आगे उन्होंने विद्यालयों की नवीन मान्यता/ नवीनीकरण, प्रवेश अभियान, सरस्वती संस्कार केन्द्र, कार्य विस्तार, स्वदेशी, सरस्वती जयंती (समर्पण दिवस) एवं ग्रीष्मकालीन योजना पर विस्तार से जानकारी/ चर्चा की। बैठक में जिला समिति पदाधिकारी राजकुमार बाजपेई, महेश खरे, संकुल प्रमुख राहुल तिवारी, अवधेश सिंह बघेल, तिलक सिंह बघेल एवं सभी प्रधानाचार्य बंधु उपस्थित रहे। बैठक में वंदना देवरी संकुल प्रमुख ने प्रस्तुत की एवं संचालन जैतपुरा संकुल प्रमुख ने किया।