ठेके पर नाबालिगों को बेची जा रही शराब, कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

सात दिवस के अंदर ठेके पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे आंदोलन

भिण्ड, 18 जनवरी। मौजूदा सरकार मंच से खड़े होकर बच्चों के भविष्य को लेकर लाख दलीले करती है। लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण बच्चों के भविष्य को खतरे में डाला जा रहा है। वहीं आबकारी अधिकारी अपने दफ्तर से निकलना भी मुनासिब नहीं समझते हैं। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मानसिंह कुशवाह के नेतृत्व में मंगलवार को कलेक्टर सतीश कुमार एस को समस्त कार्यकर्ताओं ने ना सिर्फ ज्ञापन सौंपा, बल्कि सात दिन की चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हमें आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उसके लिए प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।
जानकारी के अनुसार अटेर रोड के मुरलीपुरा मोड़ पर स्थित देसी शराब के ठेके पर नाबालिक बच्चों को शराब बेची जा रही है। जिस का गहरा प्रभाव न सिर्फ बच्चों के भविष्य पर पड़ रहा है। बल्कि वह आपराधिक प्रवृत्ति के शिकार हो रहे हैं। वहीं आबकारी अधिकारी अपने दफ्तर से निकलकर एक भी बार निरीक्षण नहीं करते हैं। जिसकी वजह से देसी शराब का ठेका चलाने वाली लोग बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उन्हें शराब का आदी भी कर रहे है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर जिलाध्यक्ष मानसिंह कुशवाह ने कलेक्टर को ना सिर्फ ज्ञापन दिया बल्कि साक्ष्य भी प्रस्तुत किया। वहीं सात दिवस का समय देते हुए कहा कि जल्द ही आबकारी अधिकारी और ठेका संचालक पर कार्रवाई नहीं हुई तो हमें आंदोलन का रुख अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन देते समय अरविंद अरेले, अमर सिंह शाक्य, शिवम सैंथिया, राजेन्द्र सिंह परिहार, रामबरन सिंह कुशवाह आदि लोग मौजूद रहे।