सहकारिता मंत्री डॉ. भदौरिया आज से चार दिन जिले के भ्रमण पर

भिण्ड, 18 जनवरी। सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया जिले में 19, 20, 21 एवं 22 जनवरी को चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार सहकारिता मंत्री डॉ. अरविन्द सिंह भदौरिया 19 जनवरी को सुबह 10 बजे गल्स स्कूल के सामने भिण्ड में भाजपा किसान मोर्चा भिण्ड के जिलाध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया के पिता, 10.15 बजे लोधी नगर शारदा टॉकीज के पास भिण्ड में अखिलेष पुरोहित के पिता, 11 बजे ग्राम गढूपुरा में शिवराज यादव लला के निवास पर उनके पिता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के उपरांत दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत रिदौली के ग्रामों में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूजन, 1.30 बजे ग्राम पंचायत परा में बौरेश्वर मार्ग का लोकार्पण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण, राजू ढमोले के निवास पर जनसंपर्क, 2.30 बजे ग्राम पंचायत कदौरा एवं 3.30 बजे ग्राम पंचायत खरिका में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
इसीप्रकार मंत्री डॉ. भदौरिया 20 जनवरी को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत दीनपुरा के ग्राम मिरचौली में मिरचोली से कनकूरा मार्ग का भूमिपूजन, दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत रानी विरगवां में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, 1.30 बजे फूफ में शा. उमावि के नवीन भवन का लोकार्पण, 2.30 बजे ग्राम पंचायत समन्ना में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, 3.30 बजे ग्राम पंचायत बरही में शा. उमावि के नवीन भवन का लोकापर्ण एवं शाम 4.30 बजे ग्राम पंचायत रानीपुरा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। 21 जनवरी को सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत मटघाना में, दोपहर 12.30 बजे ग्राम पंचायत सकराया में, दो बजे ग्राम पंचायत गजना में, तीन बजे ग्राम पंचायत दुल्हागन में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। तत्पश्चात शाम चार बजे ग्राम पंचायत मधैयापुरा में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन तथा महेश सिंह भदौरिया के पुत्र के निधन पर संवेदना करेंगे।
लोकसेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. भदौरिया 22 जनवरी को सुबह 11 बजे ग्राम जगन्नाथपुरा जवासा में आयल एवं फ्लोरमिल का उदघाटन, दोपहर 12 बजे पुरानी रेल्वे लाईन के पास वार्ड क्र.चार भिण्ड में कलश मैरिज गार्डन का लोकार्पण एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यकर्ता मिलन समारोह, 1.30 बजे जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में अटेर क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, शाम चार बजे भिण्ड से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।
फोटो 18 बीएचडी-09