भिण्ड, 18 जनवरी। चंबल-ग्वालियर संभाग में प्रारंभ की गई बीट समाधान केन्द्र योजना अंतर्गत लोकल स्तर पर विवादों का निराकरण आपसी बातचीत और राजीनामा से कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में मंगलवार को जिले की मेहगांव तहसील स्थित ग्राम गिगंरखी में बीट समाधान केन्द्र में दो विवादों का निराकरण आपसी बातचीत और राजीनामा से किया गया।
एसडीएम मेहगांव वरुण अवस्थी ने बताया कि ग्राम गिगरखी में ऋषिकेश शर्मा और जगराम शर्मा के बीच देवस्थान पहुंचने वाले रास्ते को लेकर पिछले दो वर्षों से काफी विवाद था। आज बीट समाधान केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाकर मौका निरीक्षण किया गया। दोनों पक्षों के बड़े बुजुर्गों को बुलाकर सहमति बनवाई गई और राजीनामा करवा गया। रास्ते को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझ गया दोनों पक्ष आपस गले मिले और हाथ मिलाया। इस प्रकार बीट समाधान केन्द्र के माध्यम से दो परिवारों के बीच का विवाद सुलझ गया। इसी प्रकार ग्राम गिंगरिखी में ही जितेन्द्र शर्मा और भगवती मुद्गल के बीच नहर के पानी की निकासी के रास्ते को लेकर विवाद था और पानी को खेत में जाने से रोकने को लेकर दोनों पक्ष आपस में लड़ रहे थे, आज बीट समाधान केन्द्र में दोनों पक्षों को बुलाया और समझाइए दी गई, जिससे दोनों पक्ष आपस में राजीनामा करने पर सहमत हुए और दो परिवारों के बीच में झगड़े का समाधान हो गया।