जहरीली शराब पीने से एक और मौत

इंदुर्खी गांव में मौत का आंकड़ा चार पर पहुंचा, एसआईटी गठित

भिण्ड, 18 जनवरी। जहरीली शराब पीने से मौत सिलसिला जारी है, चार दिन में चार मौत होने से इंदुर्खी गांव में मातम पसरा हुआ है। मौके पर पहुंचे कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के मेडिकल चेकअप के लिए गांव में शिविर लगाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक रौन थाना इलाके के इंदुर्खी गांव में दो सगे भाईयों के साथ दो और युवकों ने भी विगत दिवस टिक्कर पार्टी में मृतक पप्पू जाटव के साथ शराब पी थी। उन दोनों भाईयों की मौत उसी दिन हो गई थी, जबकि एक अन्य की ग्वालियर उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। अब चौथे युवक संतोष बाथम की भी ग्वालियर में इलाज के चलते मृत्यु हो गई है। इस प्रकार इंदुर्खी गांव में जहरीली शराब पीने से चार युवकों की मौत हो चुकी है।
शराब काण्ड में दो थाना प्रभारियों को एसपी ने सोमवार को निलंबित कर दिया था। साथ ही दो सब इंस्पेक्टर एवं तीन आरक्षकों समेत पांच पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर मामले की जांच के निर्देश दिए थे। बताया गया है कि एसपी ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है, जो प्रकरण की बारीकी से जांच करेगी।