भिण्ड, 18 जनवरी। शहर की बुनियादी समस्याओं के निराकरण को लेकर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरविन्द सोनी ने मंगलवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि भिण्ड शहर में बुनियादी समस्याओं के निराकरण हेतु नगर पालिका भिण्ड द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है तथा कोरोना संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। अटेर रोड पुलिया धरई रोड से भारत गैस गोदाम होते हुए स्वरूप विद्या निकेतन से स्टेशन रोड डायवर्सन, शहर के विकास के लिए मुख्य मार्ग जाग जैसी स्थिति से निजात दिलाई जाए। उक्त रोड में छोलियाना मिलता है, जिससे बस स्टेण्ड, नेशनल पार्क या पत्रकार कॉलोनी एवं सैनिक कॉलोनी के लिए उचित एवं समुचित जगह साथ है। थोड़ा आगे रेलवे पुल के पास पुलिस चौकी स्थापित की जाए। जिससे इस रास्ते में कई असामाजिक तत्वों पर अंकुश लग सके। हाथ ठेले वालों की शासन द्वारा चिन्हित की गई जगह हॉकर्स जोन में स्थापित किया जाए, जिसमें सदर बाजार में लगने वाली भीड़ से निजात मिले। नगर पालिका द्वारा जो डिवाइडर बनाए गए हैं, ये भी कहीं न कहीं अतिक्रमण का कारण बने हुए हैं, सिर्फ पैसे की बर्वादी शासन की जा रही है। देश के अन्य जिलों में इतने चौड़े डिवाइडर नहीं बने हैं, लेकिन भिण्ड में इस तरह के अनुपयोगी डिवाइडर बनाकर शासन की बर्वादी हुई है जिसकी जांच कराई जाकर दोषियों को दण्डित किया जाए। एनएच 92 हाईवे शहर में पूरी तरह से मिल गया है, जिसके कारण नित्य रोज दुर्घटनाएं घटकर कई घर बर्बाद हो गए हैं। इसे तत्काल शहर से बाहर किया जाए तथा नया डायवर्सन/ बायपास निर्मित कराया जाए। वर्तमान में चल रही भीषण सर्दी में भिण्ड शहर में विचरण करने वाले गौवंश अलाव के व में काल कलवित हो रहे हैं। इसलिए गौवंश की रक्षार्थ अलाव के माकूल प्रबंध कराए जाए। ज्ञापन देने वालों में आलोक सोनी, बृजेन्द्र बघेल आदि पिछड़ा वर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।