भाशिमं युवा आयाम भिण्ड ने मनाई स्वामी जी की जयंती

भिण्ड, 13 जनवरी। भारतीय शिक्षण मण्डल युवा आयाम द्वारा चलाए जा रहे युवा सप्ताह कार्यक्रम का समापन कर स्वामी जी की 159वी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षण मण्डल युवा आयाम प्रांत प्रमुख दीपसिंह तोमर का व्याख्यान हुआ। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे स्वामी जी अपने जीवन में कितना संघर्ष किया और अपने आप को ऐसा बनाया कि आज पूरा विश्व जिसके ऊपर अध्ययन कर रहा है। उनके विचारों पर उनके दिनचर्या पर उनके उद्बोधन पर आज रिसर्च किया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला संयोजक डॉ. योगेन्द्र यादव ने कहा कि आज का युवा वायु समान होता है, अगर उसको सही दिशा मिले तो वह दुनिया बदल सकता है। युवा सप्ताह में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण जिला प्रभारी अश्वनी सिंह भदौरियाएवं आभार प्रांत टोली सदस्य अमित कुमार ने व्यक्त किया। मंच संचालन जिले के कवि आशुतोष शर्मा ने किया। कार्यक्रम में युवा आयाम के कार्यकर्ता बालकृष्ण बौहरे, शिवम राजावत, नीरज तोमर आदि उपस्थित रहे।