ग्वालियर में संभाग स्तरीय अभियोजन अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित

ग्वालियर, 09 जनवरी। संभाग के जिले (ग्वालियर, दतिया, अशोकनगर, शिवपुरी, गुना) अभियोजन अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन विशेष सत्र न्यायाधीय (एट्रोसिटीज) ग्वालियर श्री जाकिर हुसैन, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी ग्वालियर इच्छित गढ़पाले के करकमलों से किया गया। कार्यशाला में कोविड-19 गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया।


कार्यशाला में अतिथिगणों ने अभियेाजन अधिकारियों को अपने प्रेरक उद्बोदन दिए एवं जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रवीण दीक्षित ने अतिथिगण एवं प्रतिभागियों को कार्यशाला की रूपरेखा एवं उद्देश्य से अवगत कराया। कार्यशाला के प्रशिक्षण सत्र में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एट्रोसिटीज श्री जाकिर हुसैन ने अजा एवं अजजा निवारण अधिनियम, वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय बीडी जी ने किशोर न्याय अधिनियम एवं धारा 420, 376 भादंसं एवं विभागाध्यक्ष फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग जेएएच ग्वालियर डॉ. सार्थक जुगलान ने मृतक की मृत्यु हत्यात्मक है या आत्महत्या एंटीमार्टम/ पोस्टमार्टम आदि एवं राज्य सायबर पुलिस जोन ग्वालियर अनिल शर्मा ने सीडीआर/ आईडीबीआर टाइम लाइन आदि के अध्ययन एवं न्यायालय में प्रयोग करने का तरीका आदि न्याय दृष्टांतों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन अभियोजन अधिकारी अभय प्रताप सिंह राठौर ने किया। उक्त जानकारी (मीडिया प्रभारी) सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी पवन कुमार शर्मा ने दी।