कंटेनर चालक की लापरवाही से बस में भिड़न्त, एक की मौत, 10 घायल

भिण्ड, 07 जनवरी। भिण्ड-ग्वालियर रोड पर बूटी कुइया गिल ढाबा के पास सुबह आठ बजे ग्वालियर से आ रही यात्री बस क्र. एम.पी.30 पी.2171 व भिण्ड से आ रहे कंटेनर क्र. एम.एच.20 डी.ई.6568 में आमने सामने की टक्कर हो जाने से कंटेनर चालक मनोज कुमार निवासी कन्नौज की मौत हो गई। जिसमें गंभीर घायल दो यात्रियों को ग्वालियर रैफर किया गया है।


बस में सवार यात्री भानुप्रताप चौहान ने बताया कि में ग्वालियर से भिण्ड जाने के लिए अपनी ताई के साथ बस में सवार था, बस चालक अपनी निश्चित गति से बस को चला रहा था, इतना कोहरा भी नहीं था, सामने से आने वाले वाहन आसानी से दिखाई दे रहे थे, तभी तेज आबाज आई और मैं सीट से गिर गया, मेरी गर्दन सीट से दबी थी और मेरे ऊपर कुछ यात्री भी गिरे थे। कंटेनर चालक ने ओवरटेक किया और हमारी बस में टक्कर मार दी। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर गोहद चौराहा पुलिस मौके पर पहुंच गई, कंटेनर चालक बुरी तरह फंसा था, चालक का शव निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। दुर्घटना के बाद भिण्ड-ग्वालियर रोड पर जाम लग गया। गंभीर घायल योगेन्द्र पुत्र रामचरन तोमर उम्र 38 वर्ष निवासी छीमका, जितेन्द्र पुत्र भगवान दास तोमर उम्र 34 वर्ष निवासी छीमका को ग्वालियर रेफर किया गया है शेष घायलों में आशा पत्नी बलराम उम्र 70 वर्ष निवासी भीमनगर रौन, भानुप्रताप पुत्र सरनाम सिंह चौहान उम्र 32 वर्ष निवासी भीमनगर रौन, राजू पुत्र गुलाब सिंह 18 वर्ष निवासी रामपुरा गोहद, जीतू उम्र 20 वर्ष निवासी गोहदी, शाहरुख निवासी गोहदी शामिल हैं। कुछ यात्री हल्की चोट होने पर घटना स्थल से घर रवाना हो गए।