नेयुके ने रतनुपुरा में किया जल संरक्षण हेतु चौपाल का आयोजन

भिण्ड, 06 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र के आदेशानुसार शिवाजी युवा मण्डल द्वारा जल संरक्षण अभियान के तहत ग्राम रतनुपुरा में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथी के रूप में डीवाईसी आशुतोष साहू एवं विशिष्ट अतिथि जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा, सरपंच मीरादेवी उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर उपस्थितजनों ने जल संरक्षण पर अपने-अपने विचार रखें एवं इसी क्रम में शिवाजी मण्डल अध्यक्ष आदित्य दुवे ने बताया कि यदि जल का सदुपयोग नहीं किया गया तो आने वाली पीढिय़ों के साथ समस्त पशु, पक्षी, जीव-जंतु विकराल समस्या में आ सकते हैं। अभी-भी समय है यदि जल का सदुपयोग नहीं किया गया तो भविष्य में केवल पछतावा ही रह जाएगा और जिसका कोई भी हल नहीं होगा। उन्होंने बताया कि तृतीय विश्व युद्ध केवल जल पर ही होगा एवं इसी के पश्वात रासेयो स्वयं सेविका प्रियंका राजावत ने बताया कि बर्तन आदि का धुला हुआ पानी कछवारी के लिए उपयोग करे व बरसात के भरे हुए पानी को सोखते गड्ढे में एकत्र किया जाना चाहिए। साथ ही रासेयो स्वयं सेवक आदित्य द्वारा जल संरक्षण के प्रति शपथ भी दिलाई गई एवं सभी उपस्थित जनों को स्वल्पाहार कराया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक शिवम गजरोलिया, सुशील कुमार, अंकित भदौरिया आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में जिला मलेरिया के शिवांश एवं टीम के सहयोग से गांव का मलेरिया सर्वे किया गया।