आईटीआई भिण्ड में रोजगार मेला 12 को

भिण्ड, 06 जनवरी। मप्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाओं को दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं बैंकों के माध्यम से कई स्वरोजगार योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा स्वरोजगार को प्रोत्साहन हेतु महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना प्रारंभ की गई है। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाएगा।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने कहा कि शासन के इस उद्देश्य से 12 जनवरी को प्रदेश व्यापारी स्वरोजगार, रोजगार दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में भिण्ड जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आईटीआई भिण्ड में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदाय किया जाना है। जिला रोजगार अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि वे कार्यकारी संचालक आईआईडीसी ग्वालियर को औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर में स्थापित इकाईयों को उपस्थित रहने के लिए पत्र लिखें। जिससे उपस्थित होने वाली औद्योगिक इकाईयों द्वारा अधिक से अधिक बेरोजगारों को रोजगार प्रदाय किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी स्वरोजगार योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु यह आवश्यक है कि योजनाओं से जुड़ी शासकीय एजेसियां, वित्तीय संस्थान, हितग्राही, प्रशिक्षण, उद्यमता केन्द्र व विभाग एक साथ मिलकर कार्य करें।