ट्रू फ्रेंड्स एसोसिएशन ने 100 विद्यर्थियों को वितरण किए गर्म कपड़े व स्टेशनरी

ग्वालियर, 05 जनवरी। ट्रू फ्रेंड्स एसोसिएशन मुरार द्वारा बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पदाधिकारियों ने शा. प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय ग्राम मुगलपुरा, शा. माध्यमिक विद्यालय ग्राम गणेशपुरा ग्रामीण जिला ग्वालियर में अध्ययनरत लगभग 100 बालक-बालिकाओं को सर्दी से बचाव हेतु मौजे, ऊनी टोपे व पढऩे हेतु कॉपी, पेंसिल, रबर, कटर एवं स्वल्पाहार, टॉफ़ी आदि समान वितरण किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा को माल्यार्पण एवं बच्चों के द्वारा प्रार्थना कर की गई। इस अवसर पर प्रावि मुगलपुरा के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार मटसेनिया, मावि गणेशपुरा के प्रधानाध्यापक जीडी सिंह एवं ट्रू फ्रेंड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय गांगिल, सचिव सुशील भदौरिया, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र कुशवाह, बृजेश अग्रवाल, भूपेन्द्र अग्रवाल, राजेन्द्र साहू, पंकज मित्तल, दिलीप जैन सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।