भिण्ड, 03 जनवरी। गायत्री परिवार गोहद द्वारा अपने वरिष्ठ ट्रस्टियों का मिशन की गतिविधियों के सफल संचालन हेतु किए गए सहयोग के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मानित व्यक्तियो में शैलेन्द्र भदौरिया, डीआर ओझा, चिंतामणि थापक, गीता पहारिया, मीरा सिंघल, गायत्री गुप्ता आदि भाई बहनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उपस्थिति भाई बहनों ने निर्णय लिया कि शक्तिपीठ पर 15 जनवरी से प्रज्ञा पुराण की कथा का आयोजन किया जाए। इस अवसर पर रजनी गांगिल, पिंटू सेंगर, जगदीश गुप्ता, मनीष गुप्ता, कल्पना गुप्ता, गीता बंसल, हेमलता गुप्ता, मुनमुन गुप्ता, ब्रजेश गौड, नाराणी थापक, इन्द्रा श्रीवास्तव, प्रताप सिंह गुर्जर, सुमित गुप्ता, देवेन्द्र शंखवार, सुरेश जोशी, सरस्वती बाजपेई, बेबी भदौरिया गोहद चौराहा, मीरा कुशवाह, समानता तौमर, सुलेखा सिंघल, कमलेश बंसल, सुभाष सिंघल, रामकुमार गोड, रमेश श्रीवास्तव उपस्थिति रहे।