नशा करने से होता है तीन पीढिय़ों का नाश : दीक्षित

युवा मण्डल ने दिलाई 50 से अधिक युवाओं को नशा न करने की शपथ

भिण्ड, 30 दिसम्बर। शहर में स्थित हाउसिंग कॉलोनी नितिन सर कोचिंग इंस्टीट्यूट में सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल द्वारा नशा मुक्ति अभियान का आगाज किया गया। इस अवसर पर ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को प्रण दिलाया कि नशा न करेंगे और न ही किसी को करने देंगे और आगे बढ़कर समाज का उत्थान करेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी व अंग्रेजी शिक्षक नितिन दीक्षित ने संगठन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सर्वे भवंतु सुखिन: युवा मण्डल द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति तक यह संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। संगठन से कई युवाओं ने जुड़कर यह सिद्ध किया है कि वह सभी समाज का निर्माण करेंगे और आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ समाज का वातावरण देंगे। कार्यक्रम में उपस्थित इच्छुक युवाओं की टीम बनाई गई, वे अपने वार्ड व ग्राम में नशा मुक्ति अभियान चलाएंगे तथा एक मासिक सभा का आयोजन करेंगे और उन लोगों को चिन्हित करेंगे जो नशा करते हैं, उनसे वह आग्रह करेंगे कि आप नशे को त्याग दें तथा जो व्यक्ति इस जागरुकता अभियान से जुड़कर नशा छोड़ेंगे अथवा जिन्होंने पहले से ही नशा छोड़ दिया है, उनको सर्वे भवंतु सुखिन: मण्डल द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दीक्षित ने कहा कि नशा नाश की जड़ है, यह हमें घर परिवार में तो लज्जित करता ही है, बल्कि समाज में भी हमें लज्जित करता है। इसके दुष्परिणाम सामने आते हैं इसलिए हमें नशा नहीं करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे समाजसेवी व नेहरू युवा केन्द्र के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशुतोष शर्मा नंदू ने अपनी व्यंग्यात्मक कविताओं से युवाओं को नशा न करने की सीख दी। साथ ही साथ जो युवा संगठन से जुड़े उन्हें डायरी पेन देकर सम्मानित किया गया। शर्मा ने सभी से अपील कर कहा कि आपके घर पर जो भी नशा करता हो उसको आप रोको-टोको तो निश्चित रूप से उस पर प्रभाव पड़ेगा और वह नशा धीरे-धीरे छोड़ देगा। जिससे आर्थिक, शारीरिक, मानसिक, आध्यात्मिक नुकसान से वह व्यक्ति बच सकता है। अंत में युवाओं को नशा न करने की शपथ दिलाई गई व राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।