कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर के संत मोहन मुनि ने लगवाई वैक्सीन

भिण्ड, 25 जून। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए देशभर में वैक्सिनेशन महाअभियान चलाया जा रहा है। गांव-गांव और शहर-शहर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है और जगह-जगह वैक्सिनेशन केन्द्र खोले गए हैं। जहां लोग कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन लगवा रहे हैं।
वैक्सिनेशन महाअभियान के दौरान कुण्डेश्वर महादेव मन्दिर के पुजारी संत श्रीश्री 108 मोहनमुनी मोनी महाराज जी (बामनिया मुनी) ने अपने भक्तों के साथ व्यापार मण्डल धर्मशाला वैक्सिनेशन केन्द्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। मोहनमुनि महाराज ने वैक्सीन लगवाने के बाद जागरुकता के लिए संदेश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन लगवाई जा रही है और हम सबको मिलकर कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी है, एक जागरुक नागरिक होने के नाते हम सबका दायित्व बनता है कि अपने नजदीकी वैक्सिनेशन केन्द्र जाकर वैक्सीन अवश्य लगवाएं, साथ ही अपने पड़ौसियों और रिश्तेदारों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें।