सड़क दुघर्टना में चार व्यक्तियों को आर्थिक सहायता

भिण्ड, 22 दिसम्बर। सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेशानुसार कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गोहद के प्रस्ताव पर सड़क दुघर्टना में चार व्यक्तियों के वारिसान को 52 हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने सड़क दुघर्टना में मृतक प्रियंका पत्नी सतीश जाटव निवासी ग्राम हडिय़ापुरा परगना गोहद के वैध वारिस पति सतीश जाटव को 15 हजार रुपए, मृतक रोहित पुत्र महेन्द्र जाटव निवासी श्रीनगर कॉलौनी नदीपार टाल मुरार ग्वालियर की वैद्य वारिस पत्नी श्रीमती सपना को 15 हजार रुपए, देवेन्द्र उर्फ भोलू पुत्र रंधीन सिंह निवासी ग्राम तुकेड़ा परगना गोहद के वैध वारिस मां कुसुम पत्नी रंधीन सिंह को 15 हजार रुपए एवं घायल दीक्षा पत्नी सतीष जाटव निवासी ग्राम हडिय़ापुरा परगना गोहद के पिता सतीश जाटव को सात हजार 500 रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।