विहिप एवं बजरंग दल ने फूफ में मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर हटाने की मांग की

भिण्ड, 19 दिसम्बर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फूफ थाना प्रभारी उपेन्द्र छारी को ज्ञापन दिया। जिसमें विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने फूूफ में मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर को हटाने की मांग की।
गौरक्षा प्रमुख विशंभर सिंह भदौरिया ने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी माह में कराई जाएगी, मस्जिदों पर लगे लाउड स्पीकर से होने वाली अजान से बच्चे अपनी परीक्षा की तैयारी नहीं कर पा रहे हैं, जो कोरोना की वजह से फरवरी माह में परीक्षा होनी है और लाउड स्पीकर की वजह से मन्दिरों पर साधुजनों को ध्यान करने में भी दिक्कत आ रही है, वो अपना ध्यान एकत्रित नहीं कर पा रहे है।
गौरक्षा प्रमुख विशंभर भदौरया ने कहा कि हिन्दू समाज को ऐसा लग रहा है कि इनकी मस्जिदों में इबादत नहीं युद्ध की ललकार दी जा रही है और उन्होंने अल्लाह हू अकबर रसूल अल्लाह का हिन्दी में खण्डन करते हुए कहा कि इसका मतलब यह है अल्लाह ही महान है और कोई धर्म महान नहीं है, इससे सनातन धर्म का अपमान किया जा रहा है। ज्ञापन में इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज अजीत कुमार और शशिकांत गुप्ता के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि जिसमें मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को यह आदेश दिया गया है कि इस्लाम धर्म में अजान इस्लाम धर्म का मुख्य अंग है, मगर इसके लिए लाउडस्पीकर की कोई जरूरत नहीं है, कर्नाटक और गोवा हाईकोर्ट भी इसी प्रकार का फैसला दे चुका है, वहां अजान के लिए लाउड स्पीकर वैन हो चुके हैं, विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने थाना प्रभारी से ज्ञापन के माध्यम से कहा कि फूफ में भी मस्जिदों के लाउड स्पीकर हटवाए जाएं अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके लिए हम आंदोलन भी करेंगे।