भिण्ड, 14 दिसम्बर। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. डीके शर्मा ने मलेरिया विभाग से संबंधित सभी कर्मचारियों का जिला मलेरिया कार्यालय में सम्मान किया। उन्होंने कर्मचारियों को आदेशित किया कि 20 दिसंबर से लार्वा सर्वे का कार्य किया जाएगा एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई कि जिला भिण्ड को मच्छर मुक्त बनाना है। जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया उनमें श्रीकृष्ण सहरिया गोहद, देवेन्द्र चौहान लहार, श्रीकृष्ण शाक्य अटेर, सीताराम मांझी फूफ, महेन्द्र कुमार रौन, राजवीर, नौशाद खान, उदयवीर, रामप्रकाश, नीरज, रघुराज, बचुलाल, माधुरी प्रमुख हैं।