भिण्ड, 12 दिसम्बर। जिले में तीन चरणों में पंचायत निर्वाचन संपन्न होंगे। प्रथम चरण में लहार तथा रौन विकास खण्ड में, द्वितीय चरण में भिण्ड तथा अटेर विकास खण्ड में एवं तृतीय चरण में गोहद एवं मेहगांव विकास खण्ड में निर्वाचन होगा। त्रि-स्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के लिए पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली से संपन्न होगा। पंच एवं सरपंच पद का निर्वाचन मतपत्र पर मतांकन उपरांत मतपेटी के माध्यम से एवं जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य का निर्वाचन ईव्हीएम के माध्यम से संपन्न होगा।
प्रथम चरण में छह जनवरी तथा द्वितीय चरण में 28 जनवरी को मतदान होगा। प्रथम और द्वितीय चरण में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र एक साथ प्राप्त किए जाएंगे। प्रथम और द्वितीय चरण में निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करना, सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन 13 दिसंबर को किया जाएगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर निर्धारित है तथा नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसंबर को की जाएगी। अभ्यर्थिता से 23 दिसंबर को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे तथा इसी दिन निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। प्रथम चरण के तहत लहार और रौन विकास खण्ड में मतदान छह जनवरी 2022 को तथा द्वितीय चरण के तहत भिण्ड और अटेर में मतदान 28 जनवरी 2022 को होगा।
तृतीय चरण में मतदान 16 फरवरी को
इसी प्रकार तृतीय चरण में गोहद और मेहगांव विकास खण्ड में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव हेतु निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र 30 दिसंबर से प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि छह जनवरी 2022 को दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा सात जनवरी को की जाएगी तथा अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित है। निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करना एवं निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन 10 जनवरी को ही किया जाएगा तथा मतदान 16 फरवरी 2022 को होगा।