शुक्रवार को नहीं होगा कोविड-19 टीकाकरण

भिण्ड, 24 जून। प्रदेश में शुक्रवार 25 जून को शासकीय कोविड-19 टीकाकरण नहीं होगा। इस दिन कोविड-19 टीकाकरण-सत्रों के स्थान पर नियमित टीकाकरण (मां एवं बच्चों के) सत्रों का आयोजन होगा। संचालक (टीकाकरण) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. संतोष शुक्ला ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों और जिला टीकाकरण अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं।

वेतन निर्धारण शिविर आज

आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर के निर्देशों के पालन में भिण्ड जिले के समस्त कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों के मप्र वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन निर्धारण हेतु संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ग्वालियर द्वारा जिला कोषालय भिण्ड में 25 जून को वेतन निर्धारण कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिला पेंशन अधिकारी जीके बाथम ने बताया कि भिण्ड जिले के समस्त कार्यालय प्रमुख उनके कार्यालयों के शेष रहे लंबित वेतन निर्धारण अतिशीघ्र अनुमोदन हेतु शिविर में भिजवाएं, ताकि वेतन निर्धारण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा सके।

नियमित टीकाकरण सत्र का आयोजन कल

संचालक (टीकाकरण) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र के निर्देशानुसार 25 जून शुक्रवार को कोविड-19 टीकाकरण के स्थान पर नियमित टीकाकरण सत्र आयोजित किया जाएगा। जिसमें सभी प्रकार का टीकाकरण किया जाएगा। 26 जून को कोविड-19 टीकाकरण सत्र आयोजित होगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजीत मिश्रा द्वारा 18 वर्ष से ऊपर के हितग्राहियों से शनिवार को कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थलों पर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने का आह्वान किया है।