नो मास्क, नो एंट्री एनएसएस छात्रों ने चलाया रोको-टोको अभियान
भिण्ड, 08 दिसम्बर। कोरोना के फिर से बढ़ते कहर को देखते हुए बुधवार को परीक्षा के दौरान स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही शा. उत्कृष्ट उमावि विद्यालय क्र.एक भिण्ड के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया। इसके तहत नो मास्क-नो एंट्री का कड़ाई से पालन करवाकर छात्रों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया गया।
यह अभियान परीक्षा की दोनों पालियों में सुबह एवं दोपहर में लगभग डेढ़ हजार छात्रों के बीच चलाया गया तथा उन्हें मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता और महत्व को समझाते हुए कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के भयावह संक्रमणता के बारे में बताया गया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य पीएस चौहान ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ने पूरी दुनियां में हड़कंप मचा दिया है। ओमिक्रोन हमारे देश में भी दस्तक दे चुका है। यह डेल्टा वेरिएंट से भी अधिक खतरनाक है। कोरोना की तीसरी लहर और नए वेरिएंट के प्रकोप से सावधान रहने की जरूरत है। इसलिए हमें फिर से कोविड-19 के दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा। सभी छात्र मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें।
अभियान के दौरान एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी धीरज सिंह गुर्जर ने छात्रों को आगाह करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। हमारी जरा सी लापरवाही हमें महंगी पड़ सकती है। अत: हम फिर से कमर कस लें और कोविड के प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। जिन्होंने अभी तक कोरोना का कोई टीका नहीं लगवाया है या जिनका सेकंड डोज ड्यू है, वे भी आवश्यक रूप से उसे लगवा लें। इससे वे स्वयं सुरक्षित रहेंगे और दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे। इस अभियान में तनु शर्मा, रोहित, शिवांशी, पूजा शर्मा, गौरव, शाहरुख, अंशिका जैन, स्वप्निल शर्मा, उदय प्रजापति ने विशेष भूमिका निभाई तथा व्याख्याता जेएन पाठक, उपेन्द्र सिंह भदौरिया, भूपेन्द्र सिंह कुशवाह, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, पीटीआई आनंद दुबे, सुरेन्द्र बघेल, सुभाष दादौरिया उपस्थित रहे।