पाली गांव से मोटर साइकिल भी चुराई, मामले दर्ज
भिण्ड, 30 नवम्बर। जिले के मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तारौल एवं पावई थाना क्षेत्र के ग्राम पाली में अलग-अलग घरों से अज्ञात चोर सोने-चांदी के गहने नगदी के अलावा एक मोटर साइकिल चोरी कर ले गए। पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मौ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम तारौली निवासी फरियादी राजेन्द्र पुत्र सीताराम शर्मा उम्र 60 साल ने पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात चोर उसके घर की कुंदी काटकर उसमें रखे सोने का एक छोटा मंगल सूत्र, तीन अंगूठी जनानी व एक जंजीर टूटी हुई एवं 20 हजार रुपए नगदी चुरा ले गया। चोरी गए मशरूके कुल कीमत 60 हजार रुपए बताई जा रही है। इधर पावई थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम पाली निवासी फरियादी रामौतार पुत्र भागीरथ सिंह बघेल उम्र 60 साल ने पुलिस को बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात्रि में कोई अज्ञात चोर उसके घर घुस आया और अलमारी में सोने का मंगलसूत्र, बृजवाला, चांदी की तोडिय़ा एक जोड़ी, सात हजार रुपए नगदी एवं चाचा ऊदल की अपाचे मोटर साइकिल क्र. एम.पी.30 एम.एम.6086 चोरी कर ले गया।