भिण्ड, 09 नवम्बर। अभा गहोई वैश्य महासभा के चुनाव 16 नवंबर को देशभर में 78 मतदान केन्द्र पर होगा। जिसमें मप्र और प्रदेश से 13 पदों पर 27 प्रत्याशी मैदान में हैं। महासभा का गठन 7 अप्रैल 1914 को हुआ था। यह 111 वर्ष पुरानी संस्था है और 25 हजार 528 मतदाता हैं।
गोहद गहोई वैश्य समाजसेवा समिति के अध्यक्ष कमलेश लहारिया, सचिव गौरव गोहद द्वारा मीडिया को जानकारी दी कि गोहद में मतदान केन्द्र गहोई भवन सदर बाजार गोहद है और 242 मतदाता हैं। 16 नवंबर को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, उसके बाद शाम 5 बजे से मतदान स्थल पर ही मतों की गणना की जाएगी। अखिल भारतीय गहोई वैश्य महासभा के चुनाव के लिए 6 साल बाद 16 नवंबर को बोटिंग होगी। सर्वाधिक मतदान केन्द्र मप्र में 47, उप्र में 24, महाराष्ट्र में 4, छत्तीसगढ़ में 3, दिल्ली में एक मतदान केन्द्र बना है। गोहद में प्रतिदिन किसी ना किसी पद के प्रत्याशी का जनसंपर्क हो रहा है जो सामाजिक बंधुओं के घर घर जाकर अपने लिए मतदान का आशीर्वाद मांग रहे। गोहद से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद के लिए रमेश चन्द्र सरावगी एक मात्र प्रत्याशी हैं।







