सरस्वती शिशु मन्दिर संस्कार धाम में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित

रविन्द्र बौहरे ✍️

ग्वालियर, 09 नवम्बर। सरस्वती शिशु मन्दिर संस्कार धाम में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज की विभिन्न महिला शक्ति सम्मिलित रहीं। कार्यक्रम में मंचासीन अध्यक्ष शारदा बलोदी दीदी (पूर्व प्रचार्य सरस्वती शिशु मंदिर), वक्ता डॉ. वीरा लोहिया (स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक जनक हॉस्पिटल ग्वालियर), वक्ता रेखा कुलश्रेष्ठ दीदी (पूर्व आचार्य सरस्वती शिशु मन्दिर बादलगढ़) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आरंभ मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत, श्रीफल, शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया।
सर्वप्रथम स्वागत रजनी तोमर का किया गया, जिनके पति सन् 2015 में अपने कर्तव्य का पालन करते हुए शहीद हुए। इसी क्रम में सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का द्वितीय सम्मान रामबाई राजपूत देवी का किया गया, जो 92 वर्ष की हैं और उनके सानिध्य में आज भी पुत्रों का पूरा परिवार एक साथ निवास करता है एवं प्रगति की ओर अग्रसर है। सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम के इसी क्रम में अगला सम्मान पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम दीपिका वर्मा को दिया गया, जो स्वयं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं एवं दूसरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करती हैं। अगला सम्मान वंदना शर्मा को दिया गया।

डॉ. वीरा लोहिया ने कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध एवं नागरिक कर्तव्यों के बारे में माताओं से समाज के परिवर्तन में सहयोग देने का आग्रह किया। सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम में विद्यालय की बहिनों ने देश की विभिन्न वीरांगनाओं का वेश धारण कर मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। वीरांगनाओं की वेशभूषा जिन्होंने धारण की, वे दुर्गावती-नूपुर राजावत, झांसी की रानी-पलक सिंह, अहिल्या बाई होल्कर- हिमांशी झा, सोफिया कुरैशी- गति कुशवाह, व्योमिका सिंह-पारुल शर्मा इन सभी वीरांगनाओं ने अपने साहस, त्याग, सेवा, समर्पण, बहादुरी से इतिहास के पन्नों पर अमिट छाप छोड़ी है। कार्यक्रम का संचालन प्रीति पांडे ने किया एवं कार्यक्रम की प्रस्तावना पूर्व आचार्या शैलजा कांडेकर (संस्कार धाम), पद्मा कनवजिया ने की। अंत में आभार प्रदर्शन कमलेश ओझा ने किया।