जिला स्तरीय बॉलीबॅाल प्रतियोगिता में आलमपुर महाविद्यालय की टीम रही विजेता

भिण्ड, 08 नवम्बर। शा. महाविद्यालय आलमपुर द्वारा जिला स्तरीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें मुख्य अतिथि आलमपुर के पूर्व बॉलीबॉल खिलाड़ी सेवानिवृत प्राचार्य हिम्मत सिंह कौरव, दबोह के पूर्व बॉलीबॉल खिलाड़ी भगवान नायक, वीरेन्द्र कुमार उदैनिया एवं जनभागीदारी समिति अध्यक्ष कल्याण सिंह कौरव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं राष्ट्रगीत वंदे मातरम् गीत के साथ फीता काटकर हुआ। इसके पश्चात महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भगवान सिंह निरंजन एवं खेल अधिकारी डॉ. कुलदीप शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रतियोगिता में शा. महाविद्यालय आलमपुर, एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड तथा शा. महाविद्यालय लहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। शा. महाविद्यालय आलमपुर की पुरुष वर्ग की टीम विजेता एवं एमजेएस महाविद्यालय भिण्ड की टीम उपविजेता रही। महिला वर्ग में आलमपुर की टीम विजेता एवं शा. महाविद्यालय लहार की टीम उपविजेता रही।
इस अवसर पर भगवान नायक एवं हिम्मत सिंह कौरव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें खेल भावना के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। प्रतियोगिता का संचालन रेफरी विवेक चौधरी एवं फिरोज खान ने किया। विजेता टीमों को सम्मानित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
एमजेएस महाविद्यालय टीम को दी बधाई
इस प्रतियोगिता के शा. एमजेएस महाविद्यालय की उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा, डॉ. अनूप श्रीवास्तव, प्रो. सुनील त्रिपाठी, डॉ. राजेन्द्र राठौड़, डॉ. रविकांत सिंह, डॉ. अभिषेक यादव, डॉ. आशीष गुप्ता, डॉ. बीनू सिंह, प्रो. मोहित दुबे, डॉ. विनोद विजोलिया, डॉ. आभाष अस्थाना, डॉ. सुधा नरवरिया, डॉ. श्यामजी निगम, डॉ. फर्जाद, डॉ. राजीव जैन, डॉ. अनीता बंसल, डॉ. जितेन्द्र विसरिया, डॉ. मोहित दुबे, डॉ. उपेन्द्र कुशवाह, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. मनोज सिंह राणा एवं समस्त शिक्षकों ने बधाई दी है।