-वनखण्डेश्वर एवं सुभाष मण्डल की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण संबंधी मण्डल स्तरीय कार्यशाला आयोजित
भिण्ड, 07 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर वनखण्डेश्वर मण्डल एवं सुभाष मण्डल की विजयलक्ष्मी मैरिज गार्डन एवं धनवंतरी धर्मशाला में जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के सुदृढ़ संचालन के लिए जागरूक और जिम्मेदार मतदाता अत्यंत आवश्यक हैं। उनकी सक्रिय भागीदारी से ही सही और सक्षम सरकार का गठन संभव हो पाता है तथा देश की नीतियां जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप बनती हैं। जब प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग ईमानदारी, समझदारी और राष्ट्रहित की भावना से करते हैं, तभी लोकतंत्र मजबूत और सशक्त बनता है।
विधायक कुशवाह ने कहा कि एसआईआर की इस प्रक्रिया को हमारा केन्द्रीय नेतृत्व अत्यंत गंभीरता से ले रहा है और बीते तीन दिनों में इसे लेकर अनेक बैठकें हो चुकी हैं। केन्द्रीय नेतृत्व की अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए हम सभी को मिलकर इस काम में जुटना होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में जिन लोगों के नाम नहीं हंै, वो हमें जुड़वाना है। एसआईआर भविष्य में होने वाले चुनावों और पूरी राजनीति को प्रभावित करने वाला विषय है, इसलिए हमें पूरी गंभीरता के साथ इस काम में जुट जाना है। विपक्ष की आपत्ति निराधार है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का उद्देश्य बताते हुए कहा है कि जिस व्यक्ति को मतदाता बनना चाहिए, वह छूट न जाए और अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो पाए।
उन्होंने कहा कि एसआईआर मतदाता सूची की त्रुटियां सुधारना और नए मतदाताओं को जोड़ने की प्रक्रिया है। कांग्रेस की सरकारों में भी इस तरह की प्रक्रिया समय-समय पर अपनाई जाती थी, इस पर विपक्ष को आपत्ति नहीं होना चाहिए। एसआईआर से लोकतंत्र की मूल भावना मजबूत होगी अगर विपक्ष इसका विरोध कर रहा है तो वह लोकतंत्र की भावना के विरुद्ध है। उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से एसआईआर की प्रक्रिया और करणीय कार्यों की जानकारी दी। संचालन राजीव उपाध्याय द्वारा किया गया। कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र शर्मा, विधानसभा संयोजक शोभित अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रिंस दुबे, मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह भादैरिया टीपू, सिद्धार्थ जैन, महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष विनीत सोनी, सोशल मीडिया के सह जिला संयोजक सीकर खटीक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।







